Amazon और Hitler में ऐसा क्या था संबंध जो बदलना पड़ा ऐप का Logo |
दुनिया की दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी Amazon ने अपनी ऑफिशियल ऐप का आइकन बदला है। कंपनी ने बीते 5 वर्षों में पहली बार आइकन में बदलाव किया है। कंपनी ने अपनी ऐप के लोगो में बदलाव सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा निशाने पर लाने के बाद किया है। यूजर्स का कहना था कि ऐप का लोगो जर्मनी के तानाशाह शासक एडोल्फ हिटलर (Adolf Hitler) की मूछों से मिलता जुलता है।
ग्राहकों से फीडबैक के बाद Amazon ने ऐप के आइकन पर थोड़ा सा अपडेट किया। कंपनी के स्पोक्सपर्सन ने कहा कि 'Amazon हमेशा अपने ग्राहकों के हितों के लिए कार्य करता रहता है। हमने ग्राहकों को उनके फोन पर खरीदारी के लिए नया डिजाइन दिया है, जिससे उन्हें ज्यादा उत्साह और खुशी मिलेगी।'
नया लोगो कैसा है? नए लोगो डिजाइन ऐप स्टोर पर नजर आने लगा। इसमें अमेजन की ऐप पर अमेजन का सिग्नेचर वाला घुमावदार तीर दर्शाया गया जो कि एक स्माइल जैसा दिख रहा था। उसके पीछे ब्राउन बैकग्राउंड वाला कार्डबोर्ड नजर आ रहा था जो कि अमेजन के प्रोडक्ट की डिलीवरी के वक्त नजर आता है। नया लोगो पैकेजिंग टेप पर एक छोटी नीली पट्टी जैसा था जो कि ऑनलाइन लोगों ने खूब वायरल किया।
जब कई सोशल मीडिया यूजर्स ने अमेजन के नए लोगो को देखा उस पर दी गई ब्लू टैप से पता चल रहा था कि यह एडोल्फ हिटलर की मूंछों जैसा प्रतीत हो रहा था। यह सिर्फ एक रिप्ड स्कॉज टैप नहीं थी और यह बिलकुल एक हस्ते हुए चेहरे के ऊपर मूंछों जैसी थी।
कंपनी ने 22 फरवरी को नया लोगो पेश किया था जो कि पहले आईफोन पर नजर आया और फिर सोमवार को अपडेटिड वर्जन एंड्रॉयड पर नजर आया। इस बार लोगो को ब्लू टैप के टुकड़े के ऊपर की ओर मुड़ा हुआ बनाया गया था।
आपको बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है कि अमेजन Nazi इमेज का इस्तेमाल करने के लिए विवादों में आया है। साल 2015 में न्यूयॉर्क में मेट्रो रेल में Amazon Prime शो 'Man in the High Castle' के पोस्टर लगाया गया था। इस दौरान कई राइडर्स ने बताया था कि उन्हें इस पोस्टर से आपत्ति है और यह नाजी के प्रतीक जैसा लग रहा है तो इसे बदलना चाहिए।
ऐसा पहली बार नहीं है कि यूजर्स को किसी कंपनी का लोगो न पसंद आया हो। बल्कि कुछ महीने पहले एक महिला एक्टिविस्ट ने ई-कॉमर्स साइट Myntra पर आपत्ति उठाई थी कि यह लोगो महिलाओं के लिए अभद्र है और इसे तुरंत ही बदलना चाहिए। मुंबई बेस्ड महिला एक्टिविस्ट द्वारा साइबर पुलिस में शिकायत के बाद यह मामला सोशल मीडिया पर भी काफी उछला और कंपनी ने अपने लोगो में बदलाव कर लिया था।
0 Comments