डिजिटल डेस्क,मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता ने हाल ही में कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाई। वैक्सीन लगवाने में नीना की चीखे निकल गई और वो अपनी मम्मी को याद करती नजर आई। इसका एक वीडियो एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में शेयर किया है,जिसे देखकर फैंस अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे है। बता दें कि,नीना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। नीना के इस मजेदार वीडियो को अब तक 2 लाख 27 हजार से भी ज्यादा लोगों ने देख लिया है।
देखिए वीडियो
- नीना गुप्ता ने वैक्सीन लगवाते हुए अपना एक वीडियो शेयर किया है।
- वीडियो देखकर फैंस काफी हंस रहे है।
- वीडियो शेयर करते हुए नीना ने कैप्शन में लिखा कि,'लग गया जी टीका. थैंक्यू हिंदुजा अस्पताल।'
- नीना काफी फनी एक्सप्रेशन देती हुई नजर आ रही है। इस वीडियो में नीना कहती हैं, 'लग रही है वैक्सीन.... बहुत डर लग रहा है... मैं लगवाने आई हूं.... मम्मी.'
- और जब वैक्सीन लग जाती है तो, नीना कहती है, 'ठंडा-ठंडा लग रहा है।' और मास्क उतार देती है फिर कहती है,डन..डन।
- वर्कफ्रंट की बात करें तो 61 साल की उम्र में भी नीना गुप्ता फिल्म इंडस्ट्री के साथ सोशल मीडिया में भी काफी एक्टिव रहती है।
- फिल्म 'बधाई हो' से उन्होंने सालो बाद कमबैक किया और अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों में जगह बना ली।
- आखिरी बार नीना वेब सीरीज 'मसाबा-मसाबा' में नजर आईं थी।
0 Comments