Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Samsung Galaxy M12 भारत में लॉन्च, 6000mAh बैटरी और 48MP क्वाड कैमरे से है लैस

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung (सैमसंग) ने भारत में नया हैंडसेट ​Galaxy M12 (गैलेक्सी एम12) लॉन्च कर दिया है। यह एक मिड-रेंज स्मार्टफोन है, जो वाटड्रॉप नॉच डिस्प्ले और क्वॉड कैमरा सेटअप से लैस है। फोन तीन कलर ऑप्शन ब्लैक, ब्लू और व्हाइट में उपलब्ध होगा। इसे 18 मार्च 2021 की दोपहर 12 बजे से ई-कॉमर्स साइट Amazon, Samsung की ऑफिशियल साइट और ऑथराइज्ड स्टोर से खरीदा जा सकेगा। 

बात करें कीमत की तो इस फोन दो स्टोरेज वेरिएंट लॉन्च किया गया है। इसके 4GB रैम+ 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपए रखी गई है। वहीं इसके 6GB रैम+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,499 रुपए है। 

गूगल टीवी में मिलेगा अलग प्रोफाइल का फीचर

ऑफर
Samsung Galaxy M12 को Amazon Prime मेंबर्स 24 घंटे पहले Galaxy M12 स्मार्टफोन को खरीद पाएंगे। वहीं लॉन्च ऑफर के तहत फोन को ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड से खरीदने पर 1000 रुपए की छूट दी जा रही है। 

Samsung Galaxy M12 स्पेसिफिकेशन्स 
डिस्प्ले

Samsung Galaxy M12 स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश्ड रेट वाली 6.5 इंच की HD+ TFT इनफिनटिव-वी डिस्प्ले दी गई है। यह डिस्प्ले 720x1,600 पिक्सल का रेजॉल्यूशन देती है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। 

कैमरा
फोटोग्राफी के लिए इस फोन के बैक में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, तीसरा 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और चौथा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस शामिल है। जबकि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। 

JioBook Laptop: 4G के साथ जियो जल्द लॉन्च कर सकती है सस्ता लैपटॉप

प्रोसेसर और प्लेटफार्म
फोन एंड्राइड 11 बेस्ड One UI 3.1 सपोर्ट करता है। इसमें बेहतर परफोर्मेंस के लिए 8nm वाला Exynos 850 चिपसेट दिया गया है। 

बैटरी और सुरक्षा
पावरबैकअप के लिए फोन में 6,000mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 15W फास्ट चार्जर को सपोर्ट करती है। सुरक्षा के लिए फोन में फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट स्कैनर का सपोर्ट दिया गया है। 



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Samsung Galaxy M12 launch in India, know price & features
.
.
.


Click here for more...
from #Bangladesh #News aka Bangladesh News Now!!!

Post a Comment

0 Comments