डिजिटल डेस्क,मुंबई। टीवी शो 'कसौटी जिन्दगी की 2' के अनुराग यानि कि एक्टर पार्थ समथान के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर कई महीनों से चर्चा हो रही थी। इस खबर को एक्टर ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान कन्फर्म कर दिया है। पार्थ ने कहा कि, वो जल्द ही बॉलीवुड डेब्यू करने वाले हैं और उनकी फिल्म में आलिया भट्ट लीड रोल में होंगी।
क्या कहा पार्थ समथान ने
- 'कैसी ये यारियां' में माणिक और 'कसौटी जिन्दगी की 2' में अनुराग का किरदार निभाकर लोगों का दिल जीतने वाले पार्थ अब बड़े पर्दे पर भी अपनी एक्टिंग का हुनर दिखाने वाले है।
- पार्थ समथान अपनी पहली फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं।
- पार्थ ने कहा कि, अभी फिल्म प्री-प्रोडक्शन में है।
- पार्थ इस फिल्म में अपना सौ प्रतिशत देना चाहते हैं और कहते हैं कि, मैं उम्मीद करता हूं कि सब कुछ ठीक हो।
- चर्चा थी कि, संजय लीला भंसाली की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में आलिया भट्ट के साथ काम करेंगे।
- कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पार्थ ने रेसुल पुकुट्टी के 'पिहरवा' को साइन किया है, जिसमें आलिया भी मुख्य किरदार निभाते हुए नजर आएंगी।
- बता दें कि, इस फिल्म की कहानी भारत-चीन युद्ध के दौरान शहीद हुए बाबा हरभजन सिंह की कहानी के इर्द-गिर्द घूमती है।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
0 Comments