डिजिटल डेस्क,मुंबई। बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने अपने पुराने दिन को याद किया हैं और बताया हैं कि, एक वक्त था जब लोगों को शक हुआ कि, उनके आंखों की रौशनी चली गई है, लेकिन ये बात सच नहीं थी। दरअसल, बिग बी ने शनिवार को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर धूप के चश्मे में रेट्रो स्वैगर वाली एक तस्वीर डाली है और लिखा हैं कि, इस फोटो को देखकर कई लोगों को लगा कि उनकी आंखो की रोशनी चली गई है।
देखिए, अमिताभ बच्चन का पोस्ट
- अमिताभ ने अपनी थ्रोबैक तस्वीर शेयर की है।
- अमिताभ ने इंस्टाग्राम की तस्वीर के साथ लिखा, 'वो भी क्या दिन थे जब सार्वजनिक रूप से या सार्वजनिक समारोहों में इस तरह के चश्मे पहनने को ऐसे देखा जाता था.. लेकिन मुझे चश्में पहनना पसंद था और मैं पहनता था। सबको लगता था कि मेरी आंखों की रोशनी चली गई है। लेकिन..हमे पता था कि, क्या हुआ हैं।'
- इस तस्वीर में अमिताभ ने ब्लू शर्ट और रेट्रो चश्मा लगा रखा है।
- अमिताभ बच्चन के वर्कफ्रंट की बात करें तो, एक्टर जल्द ही 'झुंड', 'मईडे','अलविदा', 'द इंटर्न' और 'ब्रह्मास्त्र' में नजर आएंगे। उनकी फिल्म प्रभास और दीपिका पादुकोण के साथ भी आने वाली हैं लेकिन अभी फिल्म का नाम सामने नहीं आया है।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
0 Comments