डिजिटल डेस्क,मुंबई। लारा दत्ता ने बॉलीवुड में कई हिट फिल्में की है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत में बड़े एक्टर्स जैसे सलमान खान,गोविंदा, अक्षय कुमार और तमाम सितारों के साथ काम किया, लेकिन समय के साथ उन्होंने बॉलीवुड को अलविदा भी कह दिया। लारा अब अपनी पर्सनल लाइफ में बेहद खुश हैं। बता दें कि, एक्टिंग में कदम रखने से पहले ही लारा ने अपनी पहचान बना ली थी। एक्ट्रेस ने साल 2000 में मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम किया था। आज लारा के जन्मदिन पर हम आपको बताएंगे उनसे जुड़ी कुछ खास बातें
लारा दत्ता का फिल्मी सफर
- लारा दत्ता का जन्म 16 अप्रैल, 1978 को यूपी के गाजियाबाद में हुआ।
- लारा के पिता एलके दत्ता एयरफोर्स में विंग कमांडर और मां जेनिफर दत्ता एंग्लो-इंडियन हैं।
- लारा की दो बड़ी बहनें हैं,एक बहन अंग्रेजी टीचर और दूसरी इंडियन एयरफोर्स मे हैं।
- लारा की पढ़ाई बेंगलुरु के सेंट फ्रांसिस जेवियर गर्ल्स हाई स्कूल में हुई।
- लारा यूनिवर्सिटी ऑफ मुंबई से इकोनॉमिक्स में डिग्री भी हासिल कर चुकी हैं।
- लारा दूसरी भारतीय महिला हैं, जिन्होंने 2000 में मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था।
- लारा ने 2003 में फिल्म‘अंदाज’से बॉलीवुड डेब्यू किया था।
- अंदाज के लिए लारा को बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला।
- लारा ने मस्ती, नो एंट्री,पार्टनर, बिल्लू और डॉन 2 जैसी फिल्मों में काम किया है।
- लारा ने इंडियन टेनिस प्लेयर महेश भूपति से 2011 में शादी की और दोनो का 1 बच्चा है।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
0 Comments