Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

अक्षय की 'सूर्यवंशी' पर कोरोना का कहर, इस फिल्म में डबल रोल करेंगी श्रद्धा कपूर

डिजिटल डेस्क,मुंबई। अक्षय कुमार हाल ही में कोरोना पॉजिटिव पाए गए है,जिसकी वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। अब अक्षय की फिल्म 'सूर्यवंशी' पर भी कोरोना का प्रभाव पड़ रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ये फिल्म 30 अप्रैल को रिलीज नहीं होगी। वही पहली बार श्रद्धा कपूर डबल रोल में नजर आने वाली है। बता दें कि, टी-सीरीज की नई फिल्म 'चालबाज इन लंदन' में श्रद्धा डबल रोल का किरदार निभाएंगी।

कब तक टली 'सूर्यवंशी' की रिलीज

In Sooryavanshi movie, Akshay Kumar will play the role of Veer Sooryavanshi, head of the Anti-Terror Squ… | New hindi movie, Free movies online, Hindi movies online

  • अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 'सूर्यवंशी' 30 अप्रैल को रिलीज नही होगी।
  • इस फिल्म को अनिश्चित काल के लिए टाल दिया गया है।
  • रिपोर्ट्स के मुताबिक,मुंबई में कोरोना की लहर तेज हो गई है,जिसकी वजह से सरकार ने रात 8 बजे से सुबह 7 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगा दिया है।
  • वहीं वीकेंड लॉकडाउन भी 30 अप्रैल तक बढ़ा दिया है।
  • इन सारी परिस्थितियों को देखते हुए ज्यादातर बड़ी फिल्मों की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई है।
  • रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी 'सूर्यवंशी' 24 मार्च 2021 को रिलीज होने वाली थी लेकिन कोरोना की वजह से सिनेमाघर बंद थे और इसकी रिलीज डेट 30 अप्रैल को तय की गई थी और अब इसे अनिश्चित काल तक टाल दिया गया है।

'चालबाज' के डॉयरेक्टर करेंगे 'चालबाज इन लंदन' का निर्देशन

Shraddha Kapoor to recreate Sridevi's double role in ChaalBaaz In London | Celebrities News – India TV

  • श्रद्धा कपूर अपने करियर में पहली बार फिल्म 'चालबाज इन लंदन' में डबल रोल निभाती नजर आने वाली है।
  • 1989 में श्रीदेवी के डबल रोल वाली 'चालबाज' को डायरेक्ट कर चुके पंकज पाराशर ही 'चालबाज इन लंदन' का निर्देशन करेंगे।
  • लेकिन अब तक ये कन्फर्म नहीं हुआ हैं कि, श्रद्धा की ये फिल्म 'चालबाज' की रीमेक होगी या सीक्वल।
  • बता दें कि, 'बागी 3' के प्रोड्यूसर अहमद खान ही श्रद्धा स्टारर इस फिल्म के प्रोड्यूसर होंगे। अहमद के अनुसार, 'चालबाज इन लंदन' उनका ड्रीम प्रोजेक्ट है।


 



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Sooryavanshi release date update and Shraddha Kapoor to play a double role for the first time
.
.
.

Post a Comment

0 Comments