Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

बिग बॉस-13 फेम आसिम रियाज और हिमांशी खुराना ने "वादी-ए-कश्मीर" में मनाई ईद

डिजिटल डेस्क,मुंबई। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर को देखते हुए देशभर में ईद का त्यौहार बेहद सादगी से मनाया गया। लोगों ने कोविड गाइडलाइन का अच्छे से पालन किया। सेलेब्स ने भी अपने फैमिली और करीबियों के साथ ईद का सेलिब्रेशन किया। वहीं पंजाब की फेमस सिंगर हिमांशी खुराना और आसिम रियाज ने भी ईद का जश्न कश्मीर की घाटियों में सेलिब्रेट किया, जिसकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

आसिम ने शेयर की फोटो

Asim Riaz And Himanshi Khurana celebrate Eid together, treat fans with beautiful photos | Celebrities News – India TV

  • आसिम रियाज ने ईद के मौके पर एक तस्वीर शेयर की है।
  • आसिम ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर हिमांशी के साथ कुछ फोटोज शेयर की है। फोटो में दोनों काफी खुश लग रहे हैं।
  • इस तस्वीर में आसिम ने ब्लू शर्ट और जींस पहनीं हैं तो, वहीं हिमांशी ने ग्रीन सूट में नजर आ रही है और काफी खूबसूरत भी लग रहीं है।
  • एक फोटो में हिमांशी आसिम के परिवार के साथ भी पोज देते हुए दिखाई दे रही हैं। फोटो को शेयर करते हुए आसिम ने लिखा कि, ईद मुबारक।
  • बता दें कि, आसिम और हिमांशी ने कई पंजाबी गानों में साथ काम किया है।
  • इस कपल को लोग एक साथ देखना काफी पसंद करते है यही वजह हैं कि, इनके गानें हिट होते है।
  • कुछ समय पहले दोनों के ब्रेकअप की खबरें आई थी और बताया जा रहा था कि, दोनों ने एक-दूसरे को सोशल मीडिया से भी अनफॉलो कर दिया है। लेकिन अब हाल ही में ईद के मौके पर दोनों फिर साथ दिखाई दिए है।

Asim Riaz And Himanshi Khurana celebrate Eid together, treat fans with beautiful photos | Celebrities News – India TV



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
asim riaz and himanshi khurana celebrate eid in kashmir
.
.
.

Post a Comment

0 Comments